भारतीय टीम पहली बार हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक साउथम्पटन के एजियस बाउल स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। बता दे भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीती। इसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया।
India and New Zealand will be up against each other in the final of the ICC World Test Championship this summer. The much-anticipated game is scheduled to take place from June 18. India booked their place in the final last week after winning the four-match Test series against England at home.
#SouravGanguly #BCCI #WorldTestChampionship